ट्रेन के इंजन से टकरा कर महिला की मौत,परिवार में कोहराम।
इज़्ज़तनगर की पुलिस चौकी बैरियर नंबर एक के पीछे पटरी पार करते समय इंजन से टकरा कर एक महिला की मौत हो गई ।
ऋतु शर्मा पत्नी प्रमोद शर्मा निवासी लाइन पार एयर फोर्स गेट के रहने वाली थी और भास्कर हॉस्पिटल में जॉब करती थी ! आज सुबह वह घर से ड्यूटी जा रही थी कि पटरी पार करते समय भोजीपुरा की तरफ से आ रहे इंजन से टकरा गई ! उसकी मौके पर ही मौत हो गईं।