ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत !
बरेली के थाना सुभाष नगर के मोहल्ला बंशी नगला निवासी 60 वर्षीय ज़ालिम सिंह पुत्र उमराय लाल दोपहर में घर से निकले थे !
रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए ज़ालिम सिंह ! ट्रेन से कट गए ! घटना स्थल पर ही मौत हो गई ! क्षेत्र वासियों ने परिजनों को बताया ! परिजन मोके पर पहुचे ! सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुच गई ! पुलिस ने शव को उठवा कर पोस्टमार्टम को भेजा ! ज़ालिम सिंह पहले शादियों में हलवाई का काम करते थे ! कुछ दिन पहले लड़के की मौत हो गई थी ! इसलिये डिप्रेशन में रहते थे !