रेत के अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली सीज
*पूरनपुर। क्षेत्र में शाम ढलते ही अवैध खनन का काला कारोबार शुरू हो जाता है।देर रात तालाब से रेत के अवैध खनन में लगी एक ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ लिया। खनन माफिया मौके से भागने में सफल रहे।
घुंघचिहाई पुलिस ने गुरुवार देर रात कसगंजा के पास स्थित एक तालाब से रेत के अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। पुलिस के पहुंचते ही खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई। अंधेरे का फायदा उठाकर खनन माफिया भागने में सफल रहे। ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने सीज कर दिया। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में अवैध खनन का गोरखधंधा काफी फल-फूल रहा है। रात्रि में पुलिस की गश्त ना होने से खनन माफिया शाम होते ही ट्रैक्टर ट्रालियों को सरपट दौड़ाना शुरू कर देते हैं। हरदोई ब्रांच नहर से भी देर रात व सुबह जल्द रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। रेत खनन माफिया ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को महंगे दामों में रेत बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
एस.के सिंह इंस्पेक्टर, पूरनपुर
देर रात रेत के अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राली को पकडकर सीज कर दिया गया है।अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !