ट्रैक्टर से गिर कर हुई महिला की मौत, बहेड़ी से अपने गांव नज़रगंज वापस लौट रही थी महिला !
दरअसल नज़रगंज थाना बहेड़ी निवासी किरण किसी काम से बहेड़ी आयी थी । बहेड़ी से वापस लौटने पर महिला को परोही फाटक के पास म्रतक महिला को पड़ोसी ने ट्रैक्टर बैठा लिया और नज़रगंज के चल दिया।
गांव की ओर जाने वाली सड़क जो बेहद खस्ताहाल में है कुछ ही दूरी चले होंगे तभी ट्रैक्टर का अगला पहिया सड़क में गहरे गड्ढे होने की बजह से उठ गया ।जिसके कारण महिला ट्रैक्टर से पीछे की ओर गिर गई जिस बजह से महिला का सिर पीछे जुड़ी ट्राली से टकरा गया।जिससे महिला के सर पर गंभीर चोट लग गई तो वहां मोजूद लोगो ने महिला को बहेड़ी के सरकारी अस्पताल ले गए ।जहां पर डॉक्टरों ने महिला के म्रत घोषित किया। और स्थानीय पुलिस को सूचित किया । पुलिस ने मौके पर पहुच गई। म्रतक महिला के परिजनों ने हादसा होने की बजह से पोस्टमार्टम के लिये पुलिस को मना कर दिया ।पुलिस ने म्रतक महिला के परिवार वालो शपथपत्र लिखवा कर लाश का पंचनामा भरकर लाश को परिवार के हवाले कर दिया।