पूर्वी निगम में आय की बढ़ोतरी के लिए समुदाय भवनों पर लगने होंगे टावर – अग्रवाल
पूर्वी दिल्ली नगर निगम को आर्थिक संकट से उबारने के लिए पार्षद के के अग्रवाल ने पूर्वी निगम में काबिज समुदाय भवनों की छतों पर मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव
पूर्वी निगम मुख्यालय में आयोजित समुदाय सेवा विभाग की मीटिंग के समक्ष रखा। जिसका अनुमोदक आई पी एक्सटेंशन से पार्षद अपर्णा गोयल ने किया।
इस मौके पर पार्षद के के अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी निगम के विभाजन से लेकर अब तक पूर्वी निगम की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर बनी हुई है जिसे उभारने के लिए समुदाय भवन की छतों पर मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव मीटिंग में रखा है जिसके फलस्वरूप निगम के राजस्व को और अधिक बढ़ाया जा सकता है।
इस प्रस्ताव को लेकर चेयरमैन कन्हैया लाल के साथ-साथ अन्य सदस्यों ने भी मुहर लगा दी है।
वहीं समुदाय भवनों में बिजली की समस्या को लेकर पार्षदा अपर्णा गोयल ने मीटिंग में अपना सुझाव देते हुए कहा कि निगम को चाहिए कि समुदाय भवनों में बीएसएस से टेम्परेरी बिजली मीटर लगवाकर रीडिंग के आधार पर लोगों से शुल्क वसूला जाए।