सिपाही से मास्क को क्या पूंछ लिया, अपराध कर दिया
बौखलाए सिपाही ने युवक का फोन छीन चांटा जड़ दिया। बिना मास्क सिपाही का वीडियो वायरल
भारत न्यूज़ एक्सप्रेस संवाददाता
शीशगढ़ : देश मे फैली कोरोना महामारी से वचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन कराने को एक तरफ पुलिस प्रशासन अपनी जान जोखिम मे डालकर अपने कर्तव्यों का पूरी तरह निर्वाह कर रहे है। तो दूसरी तरफ इन्ही पुलिस कर्मियों में एक पुलिस कर्मी विना मास्क ड्यूटी कर संक्रमण फैलाने की कोशिश तो कर ही रहा था बल्कि मास्क के बारे में किसी ने पूंछ लिया तो सिपाही ने उसके एक चांटा जड़ फोन छीन लिया। हालांकि बाद में फोन दे दिया। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है।जिससे दूसरों को नसीहत अपनो को फजीहत वाली कहावत सिध्द हो गई है।
मामला शीशगढ़ थाने की 112 पर तैनात एक सिपाही का है। जानकारी के मुताबिक रविवार को 11 वजे क़स्बे के मोहल्ला शेखुपुरा में आपसी विवाद होने की सूचना पर 112 पुलिस पहुंच गई। जिसमें तैनात एक सिपाही बिना मास्क के नीचे उतरा और लोगो को कोरोना की नसीहत देने लगा। इसी बीच किसी ने सिपाही से पूंछ लिया कि सर आपका मास्क कहां है आप तो मास्क नही लगाए हो। सिपाही ने कहा कि मेरा मास्क गाड़ी में है,तुझे क्या मतलब कहकर युवक के थप्पड़ जड़कर उसका फोन छीन लिया। हालांकि कहासुनी करने पर उसका फोन तो वापस कर दिया । लेकिन युवक को पुलिस से पंगा लेने की धमकी और दे डाली। इस बिना मास्क सिपाही व थप्पड़ जड़े जाने का वीडियो वायरल हो गया।
इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नही अगर ऐसा है तो दिखवाता हूँ।
बैरम नगर (बरेली) से नईम खान की रिपोर्ट !