जनपद की उचित दर की दुकानों पर ‘अन्न महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत कल निःशुल्क राशन वितरण
बरेली : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कल पांच अगस्त को पूरे जनपद में “अन्न महोत्सव” कार्यक्रम समस्त उचित दर की दुकानों पर निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कर आयोजित किया जाएगा। बरेली जनपद के सभी माननीय जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्रों में निःशुल्क राशन वितरण करेंगे।ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने आज इस सम्बंध में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता भी की।