बेजोड़ तोहफा नमस्ते बिहार का गीत शत-शत प्रणाम तोह के बिहार
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री कृष्ण कुमार ऋषि ने श्यामला म्यूजिक द्वारा जारी हिंदी फीचर फिल्म नमस्ते बिहार का गीत “शत-शत प्रणाम तोह के बिहार” “जनमल कितना गौरव सपूत “का वीडियो ऑनलाइन रिलीज करते हुए कहा कि बिहार के लिए एक बेजोड़ तोहफा है यह गीत जो बिहार सहित समस्त भोजपुरी जनपद एवं बिहार गौरव का गौरव बिखेरेगा।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बारे में जितना जान सकता हूं उसके अनुसार कहता हूँ कि गौरवशाली बिहार को वर्तमान में पुनः प्रतिष्ठित करने का ऐतिहासिक प्रयास साबित होगा । इस फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें सुशासन के बढ़ते बिहार की विहंगम झांकी प्रस्तुत की गई है ।अतीत से लेकर वर्तमान तक के बिहार गौरव को फिल्म प्रस्तुत करने के लिए फिल्म के प्रड्यूसर अभिनेता बहुआयामी प्रतिभा के धनी राजन कुमार की परिकल्पना प्रदेश भक्ति का बेजोड़ उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
आज कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि यशस्वी फिल्म समीक्षक कला संस्कृति एवं युवा विभाग की पत्रिका पटना कलम के संपादक विनोद अनुपम ने कहा है स्वस्थ एवं स्वच्छ बिहार की छवि को लेकर अब तक जितनी भी फिल्में बनी उसमें राजन कुमार का नमस्ते बिहार एक अभिनव सृजन होने के साथ-साथ दर्शकों को बिहार गौरव और बिहारी स्वाभिमान के प्रति जागरुक करने में प्रभावकारी साबित होगा। इस फिल्म में फिल्म में नमस्ते बिहार एक अखबार का नाम है।
जिसमें पत्रकार की भूमिका में रश्मि सिन्हा अपने अभिनय से दर्शकों को जोड़ती है । फिल्म की कहानी मिड डे मील के ईद गिर्द घूमती है । इस फिल्म में अभिनेता राजन कुमार का किरदार एंग्री यंग मैन के रूप में दर्शकों को भायेगा।। दामोधर्मा का एक्शन और नकुल प्रसाद के संपादन फिल्म को दर्शकों से जोड़ने में कारगर साबित होगा ।वहीं फिल्म के अभिनेता राजन कुमार ने आत्मोदगार में कहा बिहार के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी मुंगेर के अयोध्या प्रसाद सिंह के पौत्र होने से प्रदेश और देशभक्ति का भाव विरासत में मेरे चरित्र में शामिल हुआ है ।
इसलिए बिहार गौरव को विश्व मंच तक सुप्रतिष्ठित करने का जज्बा और जुनून लेकर कर्तव्य कर्म में समर्पित हूं । इस फिल्म में बिहार के सौ बरसों की झलक दिखाने की कोशिश की गई है। जिसमें अधिकाधिक गौरवशाली विरासतो को शामिल करने की कोशिश की गई है । फिल्म 50% से अधिक कलाकार , तकनीशियन बिहार के हैं । उन्होंने कहा कि मेरा आत्मविश्वास कहता है, कि इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक नमस्ते बिहार करने लग जाएंगे। इसमें बिहार के मिट्टी में रची बसी प्रेम और बलिदान की कहानी से रूबरू होंगे दर्शन. !
राजेश कुमार के साथ हैप्पी कुमार की रिपोर्ट