बरेली आज लग रही है राष्ट्रीय लोक अदालत
बरेली जनपद न्यायाधीन राजवीर सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के निर्देशों के अनुपालन में 14 जुलाई शनिवार को जनपद न्यायालय परिसर बरेली एव बहेड़ी ,आवला, नबाबगंज, फरीदपुर तथा मीरगंज में सुबह 10,30 बजे से शाम 4 बजे तक राष्टीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है
जिसमे दीवानी ,लघु ,फौजदारी वाद ,मोटर दुर्घटना प्रतिकार वाद ,गृहकर एव जलकर एव ग्रह कर की अपीलें राजस्व, चकबंदी, श्रम तथा बैंक लोन संबन्दी बादो का निस्तारण किया जाएगा बरेली के सचिव प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा अधिक से अधिक लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील हो.