अगर आप येस बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए आज यानी 18 मार्च 2020 का दिन काफी अहम है. दरअसल, शाम 6 बजे से येस बैंक के खाताधारकों पर कैश निकालने की लिमिट हटा ली जाएगी.
इसके बाद आप अपनी मर्जी से पहले की तरह ही कैश की निकासी कर सकेंगे.लेकिन उससे पहले कुछ देर के लिए बैंक की सभी सर्विस बंद रहेंगी.
मतलब ये कि आप कुछ देर येस बैंक के एटीएम, यूपीआई समेत अन्य तरीकों से लेन-देन नहीं कर सकेंगे. इस संबंध में येस बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट भी कर दिया है.
अलर्ट के मुताबिक बैंक की सभी सर्विस दोपहर बाद 3:30 बजे से 6:00 बजे शाम तक ठप रहेगी. इस दौरान येस बैंक के डेबिट, एटीएम कार्ड, यूपीआई, नेटबैंकिंग और मोबाइल ऐप काम नहीं करेंगे.
हालांकि, शाम 6 बजे के बाद सभी सर्विसेज पहले की तरह चलेंगी. इसके साथ ही खाताधारकों के पैसे निकालने की लिमिट भी खत्म हो जाएगी. मतलब ये कि आप अपनी मर्जी से पहले की तरह कैश निकाल सकेंगे.
बता दें कि वित्तीय अनियमितता की वजह से येस बैंक पर आरबीआई ने पाबंदी लगा दी थी. ये पाबंदी 3 अप्रैल तक की थी. इसके तहत ग्राहक सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं.
वहीं बैंक के बोर्ड को भी भंग कर री—स्ट्रक्चर प्लान लाया गया है. इस प्लान के तहत एसबीआई की अगुवाई में कई बैंकों ने येस बैंक में हिस्सेदारी का ऐलान किया है.
Like this:
Like Loading...