आज आशुतोष सिटी मेंं ऎ के मेमोरियल स्कूल पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की सभा का
आयोजन किया गया जिसमे मा प्रधानमंत्री की योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया उपस्तिथ महिलाओ व पुरषों को योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी गई व पेंशन , आवास विधवा पेंशन , बृधा पेंशन आदि का पंजीकरण किया गया साथ ही आज प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान की महानगर कार्यकारणी का गठन महानगर अध्यक्ष मनोज सक्सेना कातीव जी ने किया मुख्य अतिथि नगर विधायक डा अरूण कुमार जी बिशिठ अतिथि मनोज थापलियाल जी व प्रदेश महामन्त्री अरविंद कुमार अग्रवाल जी नगर निगम पार्षद व कार्यकारनी सदस्य संजय राय जी शशि कांत गौतम जी मौजूद रहें जिसमे मुनीश सक्सेना ज़ी को महानगर संगठन महामंत्री , संजीव सक्सेना को महामंत्री , मनोज चौधरी जी को उपाध्यक्ष , सचिन सक्सेना को उपाध्यक्ष , राजकुमार वाल्मीकि जी को मन्त्री , विशाल सक्सेना जी को कोषाध्यक्ष संजय राय पार्षद जी को मन्त्री , नरेन्द्र मौर्य को महानगर मीडिया प्रभारी सुबोध अग्रवाल जी को सदस्य महेंद्र पाल पालु ज़ी को सदस्य राजीव सक्सेना जी को सदस्य मनोनीत किया गया