आज 14 जुलाई ’21, सामुदायिक केंद्र सेक्टर 50 में आरडब्ल्यूए श्री विमल शर्मा अध्यक्ष के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक,
डॉ.एनसी सरकार कोषाध्यक्ष,
श्री ऋषि टंडन उप कोषाध्यक्ष एवं प्रमुख जल एवं सीवरेज विभाग श्री आर पी सिंह डीजीएम श्री वरुण कुमार एसएम श्री राजेश कुमार परियोजना अभियंता श्री वीरेन्द्र कुमार जेई एवं श्री महेश अनुरक्षण प्रभारी सीवरेज एवं पानी की समस्या के संबंध में।
हमारे सेक्टर 50 में सीवरेज लाइन के ब्लॉक होने के कारण बैक प्रेशर और सीवरेज का पानी ओवरफ्लो हो गया।
अब सिंगल लाइन आउटफ्लो को दोगुना किया जाएगा और उचित जल निकासी सीवरेज के पानी के लिए हाई पावर मोटर लगाई जाएगी।
जलापूर्ति के संबंध में : नोएडा के लिए प्रतिदिन 406 मिलियन लीटर पानी की आवश्यकता है। गंगा जल से 200 मिलियन लीटर, डीपट्यूब वेल से 180 मिलियन लीटर और रेनी वेल से 26 मिलियन लीटर की पूर्ति हुई। डीजीएम (जेएएल) ने सुबह 3 घंटे और शाम को 3 घंटे सही टीडीएस की उचित जलापूर्ति का आश्वासन दिया।
उचित दबाव बनाए रखने के लिए तुरंत 15 एचपी की मोटर लगाई जाएगी।
पानी की शुद्धता की रिपोर्ट आरडब्ल्यूए को नियमित रूप से भेजी जाएगी।
सादर
टीम आरडब्ल्यूए 50
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !