बरेली मंडल में 50 लाख से बड़े निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए मंडलायुक्त ने ली 30 प्लस विभागों/ कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा

लाल फाटक ओवर ब्रिज में अधूरा निर्माण कार्य 15 मार्च तक पूर्ण कराकर दूसरी लेन शुरू कराए ब्रिज कारपोरेशन

कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों की दैनिक रिपोर्ट निरंतर प्रेषित की जाये – मण्डलायुक्त

अटल आवासीय विद्यालय, नवाबगंज में सीके कंस्ट्रक्शन कंपनी आयुक्त की संस्तुति पर हुई ब्लैकलिस्ट – 35 परसेंट से आगे नहीं हो रही थी प्रगति गत 3 माह से

पीडब्ल्यूडी की सड़कों की जनपद बदायूँ और पीलीभीत में धीमी निर्माण और खराब गुणवत्ता  पर 2 अधिशासी अभियंता को मिली लापरवाही और उदासीनता पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि

बरेली, 16 फरवरी। मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग (सड़क एवं सेतु) एवं रू0 50 लाख से अधिक के अन्य निर्माण (सड़कों को छोड़कर) के कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागर में सम्पन्न हुई।

मण्डलायुक्त द्वारा प्रान्तीय खण्ड पीलीभीत तथा बदायूं में सड़क निर्माण की प्रगति खराब पाये जाने पर श्री संजय जयंत अधिशाषी अभियंता, निर्माण खण्ड, लो० नि० वि०, बदायूं श्री गगन सिंह अधिशाषी अभियंता, निर्माण खण्ड 1 लो० नि० वि०, पीलीभीत को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई।

अटल आवासीय विद्यालय की प्रगति अत्यन्त खराब पायी गयी, जिस संबंध में बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता, पी0एम0जी0एस0, निर्माण खण्ड द्वारा अवगत कराया गया कि मण्डलायुक्त महोदया द्वारा कंपनी को ब्लैक लिस्ट किये जाने हेतु शासन को 21.01.2023 को पत्र लिखा गया था, जिसके क्रम में फर्म सी0के0 कन्स्ट्रक्शन को शासन द्वारा ब्लैक लिस्ट किये जाने का निर्णय ले लिया गया है।

कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण कार्य की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उप मुख्य परियोजना प्रबंधक, वी0के0 सेन को निर्माण कार्य की दैनिक प्रगति आख्या प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

चौपला स्थित अटल सेतु के अनिर्मित भाग के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करके तत्काल धनराशि प्राप्त कर कार्य प्रारम्भ कराया जाये।

आवास विकास विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये श्री नवीन कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता, उ0प्र0 आवास विकास परिषद को लम्बित कार्य तत्काल पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

श्री संदीप कुमार, अधिशासी अभिंयता, श्रम विकास सहकारी संघ लि0 (यू0पी0सी0एल0डी0एफ0) बिना अनुमति बैठक में अनुपस्थित पाये गये, जिस संबंध में इनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद बरेली में जल निगम द्वारा कराए जा रहे ब्रांच सीवर के कार्य के सम्बन्ध में उपस्थित अधिशासी अभियंता, जल निगम शहरी को निर्देशित किया गया कि आगामी शिवरात्रि एवं होली त्यौहार के दृष्टिगत शहर के मुख्य मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों पर बिना अनुमति के कोई भी खुदाई का कार्य न कराया जाये।

मण्डलायुक्त द्वारा लाल फाटक ओवर ब्रिज के अधूरे कार्यों को 15 मार्च तक पूर्ण कराने एवं लाल फाटक ओवरब्रिज की दूसरी लेन पर अवागमन शुरू कराने के निर्देश दिये।

मण्डलीय समीक्षा बैठक में रू0 50 लाख से अधिक निर्माण परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि कुल 302 परियोजनाओं हेतु स्वीकृत लागत रू0 4940.07 करोड़ के सापेक्ष माह जनवरी 2023 तक रू0 3423.45 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हुई हैं, जिसमें से रू0 3137.02 करोड़ (91.63 प्रतिशत) की धनराशि व्यय कर 107 परियोजनाएँ पूर्ण, 28 परियोजनाएँ अनारम्भ, 01 परियोजना लम्बित, 16 परियोजनाएं धनाभाव व 150 परियोजनाएं प्रगति पर हैं।

मंडल में अधिक लागत की 15 परियोजनाओं तथा लम्बित 15 परियोजनाओं की समीक्षा कर कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को ये भी निर्देश दिये गये कि अनारम्भ परियोजनाओं को प्राथमिकता पर प्रारम्भ कराने के कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जो परियोजनायें पूर्ण हो गयी है, उन्हें हस्तगत कराकर जनपयोगी कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री भोला राम सहित समस्त मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: