प्रति दिन विधायक पप्पू भरतौल जी का क्षेत्र में जाना, लोगों से वोट की अपील करना,
प्रति दिन विधायक पप्पू भरतौल जी का क्षेत्र में जाना, लोगों से वोट की अपील करना, जनता की समस्या सुनना और उसका निस्तारण करना रहता है,
कल जब क्षेत्र में विधायक पप्पू भरतौल जी निकले तब एक छोटा सा बच्चा उन्हें देखकर भागता हुआ उनके पास आया और बोला हम आपको जानते हैं आप पप्पू भरतौल जी हैं, फिर विधायक जी ने कहा अच्छा बेटा बोट किसे दोगे, उस बच्चे ने बताया हमारे घर वाले वोट मोदी जी को देंगे, वह बच्चा अपने घर ले जाने की जिद करने लगा, उसने विधायक जी का हाथ पकड़ा और अपने घर ले गया, विधायक जी भी बच्चे के साथ हो लिए,और उसके घर चले गए इससे बच्चा बहुत खुश हुआ !
जय भाजपा….विजय भाजपा….
नमो-नमो