कोविड की डेल्टा वेरिएंट से बचाव को हमे भीड़ से बचना ही होगा !
कावर यात्रा एवम बकरीद की ईदगाह वाली नमाज पर भी अंकुश — निर्भय सक्सेना — दुनिया मे कोरोना की नई लहर ने पुन अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अब भारत मे भी इसकी आहट के बाद बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी इस खतरे को भाँप कर राज्यो के मुख्यमंत्रियों से सतर्क रहने और मेडिकल की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के साथ ही भीड़ भाड़ पर सख्त कदम उठाने को कहा। साथ ही कहा कि देश मे अनलॉक के बाद राज्यो से जिस तरह की भीड़ की तस्वीर सामने आ रही है वह वास्तव में चिंतित करने वाली हैं। उत्तर प्रदेश में भी अदालत के आदेश पर कावर संघों से वार्ता के बाद कावर यात्रा पर इस वर्ष भी रोक लगा दी गई है। साथ ही ईदगाह पर 21 जुलाई 2021 को बकरीद पर सामूहिक नमाज भी नही होगी। परंतु एरिया की मस्जिद में ईद पर कोविड नियम का पालन केवल 50 लोग ही नमाज पढ़ सकेंगे। उधर टोक्यो ओलंपिक पर भी कोविड का असर दिखना शुरू हो गया है। भारतवासी भीड़ से बचकर एवम कोविड नियम का सख्ती से पालन कर ही कोरोना की तीसरी डेल्टा वेरिएंट वाली लहर से पार पा सकेंगे ऐसी आशा है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पूर्व में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को कांवर यात्रा के मद्देनजर दूसरे राज्यों से बातचीत करने के निर्देश दिए थे। पिछले साल कांवर संघों ने सरकार के साथ बातचीत के बाद कावर यात्रा स्थगित कर दी थी। अब फिर से इस बार भी उत्तर प्रदेश सरकार ने कावर संघों की सहमति से ही यह कावर यात्रा पर रोक का निर्णय लिया है। स्मरण रहे उत्तर प्रदेश सरकार चाहती थी कि इस बार कांवर यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगे बल्कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही कावर यात्रा निकाली जाए। उत्तराखंड सरकार ने बीते कुम्भ से सबक लेकर बाहर से आने वाले कांवरियो के उत्तराखंड राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी थी। इसके बाद ही उत्तर प्रदेश में कावर यात्रा रोक दी गई। आजकल दुनिया मे कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने कहर मचाया हुआ है। कोरोना के इस डेल्टा वेरिएंट से यूरोप, अमरीका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ब्रिटेन, बांग्लादेश, के साथ ही भारत के कुछ राज्यो में भी इसका असर दिखना शुरू हुआ है। इसी के बाद ब्रिटेन, अमरीका, आदि कई देशों में पुनः लॉक डाउन लगना प्रारम्भ हो गया है। ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के संक्रमण ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में अब उछाल देखा जा रहा है, जिसने फिर से पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। ब्रिटेन में जनवरी के बाद से पहली बार मे एक दिन में कोरोना वायरस के 50 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। इस डेल्टा के खतरनाक वायरस से 49 लोगों की जान भी चली गई । ब्रिटेन में जिस प्रकार फिर से कोरोना ब्लास्ट हो रहा है, उससे एक बार फिर लॉकडाउन की आहट सुनाई देने लगी है। यही हाल अमरीका के भी है। जहां कोरोना के नए वेरिएंट से मौत का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। कोविड टीकाकरण करवा चुके लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अप्रैल 21 के बाद अब अमरीका में कोविड के 51 हजार से आधी मामले सामने आ चुके हैं। अमरीका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एन्ड प्रिवेंशन (सी डी सी ) की निदेशक रोशेल बेलेंसकी के अनुसार अमरीका में कोरोना संक्रमण के 70 प्रतिशत तक केस बढ़ गए।इसी प्रकार मौत को ग्राफ़ भी 26 प्रतिशत तक बढ़ गया। अब टोक्यो में होने वाले ओलंपिक पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। ओलंपिक को शुरू होने में सिर्फ 5 दिन बचे हैं, लेकिन चार दिन पहले खुले खेल गांव में कोरोना का पहला कोविड केस सामने आया है। खेल गांव में तैयारी में जुटा एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। आयोजकों ने संक्रमित अधिकारी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है। इससे दो दिन पहले जापान में मौजूद एक खिलाड़ी और पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।। इसी प्रकार भारत मे भी संक्रमण के देश के लगभग 75 जिलों में 100 केस प्रतिदिन मिल रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के अपने कमियों बाले अनुभव से हम लोग सीख कर आने वाली कोविड की तीसरी डेल्टा लहर से भी भारत के नागरिक कोविड नियम का पालन कर उससे भी उबर सकेंगे। 6 राज्यो में 332 पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट आवंटित हुए थे जिसमें से 53 शुरू हो गए हैं जबकि शेष इसी माह प्रारम्भ होने की आशा है। जिन राज्यों में कोविड केस आ रहे हैं वहां टेस्टिंग छमता को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही सभी राज्यों को नए आई सी यू वेड बढ़ाने, टेस्टिंग छमता बढ़ाने के लिए भी 23 हजार करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पाल के अनुसार आने बाले त्यौहार सीजन के चार महीने देश के लिए सबसे कठिन होंगे। जिसमे नागरिकों को कोविड 19 नियम का सख्ती से पालन कर मास्क और दूरी को कायम रखना होगा। भीड़ से बचना होगा। डॉ पाल के अनुसार मोदी सरकार देश मे फार्मासुइटिकल कंपनियों को सहयोग कर कोविड वेक्सीन का उत्पादन बढ़ा रही है। साथ ही वेक्सिनेशन भी तेज गति से चल रहा है। जिनके दोनों वेक्सीन लग चुकी हैं। ऐसे मामलों में एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत की दर 95 प्रतिशत तक कम हो सकती है। आई सी एम आर के एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार 17 राज्यो में वेक्सीन की दोनों डोज लेने बाले लोगो मे भी कोरोना के डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण मिला। पर ऐसे 9 प्रतिशत लोग ही हॉस्पिटल में भर्ती हुए।। भारत में कोविड-19 के 41 हजार 157 नए मामले आने के बाद कुल कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या 3 करोड़ 11 लाख 06 हजार 065 हुई। 518 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या भी 4 लाख 13 हजार 609 पर जा पहुंची। 42 हजार 004 नए मरीज डिस्चार्ज के बाद कुल कोविड डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 करोड़ 02 लाख 69 हजार 796 हुई। देश में अभी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4 लाख 22 हजार 660 पर बताई जा रही है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51 लाख 01 हजार 567 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40 करोड़ 49 लाख 31 हजार 715 हुआ। राज्यो के पास अभी ढाई करोड़ से अधिक का वेक्सीन का स्टॉक मौजूद है। भीड़ रोकने को दिल्ली के कुछ बाजार भी बंद करा दिए गए है। कुछ राज्य अभी से लॉकडाउन पर भी विचार कर रहे हैं।
निर्भय सक्सेना, पत्रकार मोबाइल 9411005249