तीर्थ यात्रा को जाती बस दुर्घटनाग्रस्त हुई
बरेली :- तीर्थ यात्रा को जा रही बस गेंहू के भरे खड़े ट्रक में घुसी मौके पर दो की मौत, बस मे बैठी लगभग 65 सवारियां 15 घायल,2 की हालत गंभीर सीतापुर से हरिद्वार तीर्थ यात्रा को जा रही थी घायलो में नन्ही देवी चंदन जोशी विजय शंकर अशर्फीलाल शिव कुमार बाजपेई जयपाल सिंह कंचन मिश्रा सरिता मिश्रा सुधारानी रामनरेश त्रिपाठी रामप्यारी अमन शुक्ला राजेश्वरी तेजी लाल और उर्मिला त्रिपाठी आदि घायल हुए भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिल्वा ओवरब्रिज के पास NH 24 की घटना।