Bihar News : tijey-key-hath-hi-an
टाउन थाना क्षेत्र के बरुअट्टा गांव में रविवार की अहले सुबह करंट के चपेट में आने से स्व:लखन राम के 36 वर्षीय पुत्र रामचंद्र राम की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई।घटना राविवार की अहले सुबह 5 बजे की है।बताया जाता है कि किसी वजह से रामचंद्र राम के घर में बिजली खराब हो गया था।रातभर बिजली नहीं होने की वजह से सुबह अपने घर में रामचंद्र बिजली को छुड़ा कर अर्थिंग बना रहा था।
इधर उसका भतीजा राजकुमार जब सुबह सो कर उठा तो देखा कि लाइन छूटा हुआ है तो वह सोंचा की शायद आँधी और बारिश की वजह से लाइन छूट गया है।इसलिए राजकुमार ने छुड़ाए गए बिजली की तार को जोड़ दिया।जिससे अर्थिंग बना रहे व्यक्ति को करंट लग गया।
इधर करंट लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।और बेहोश होकर ज़मीन पर गिर गया।जब उसकी पत्नी रेखा देवी की नज़र पड़ी तो हल्ला करने लगी उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ इलाज के दौरान रामचंद्र की मौत हो गई।
इधर मौत के बाद पत्नी व परिजन का रो-रो कर बुरा हाल था।पत्नी रेखा देवी ने बताई की रामचंद्र मज़दूरी का काम करके अपने पूरे परिवार की परवरिश करता था।रामचंद्र पर ही पूरे परिवार की आस टिकी थी।मालूम हो कि रामचंद्र को 4 पुत्री और दो पुत्र भी है।रामचंद्र के मौत के बाद उसके पालन पोषण की जिम्मेवारी अब पत्नी के ऊपर आ गई है।