8 माह की गर्भवती पत्नी को गला दबाकर रेलवे लाइन पर फेंका , 6 वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह
बरेली। थाना भमोरा के बभिया के रेलवे ट्रैक पर घायल मिली एक महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
महिला के परिजनों ने पति और ससुराल पर आरोप लगाते हुये बताया सब्बो ने मोहल्ले के जाबिर पुत्र इक़रार के साथ प्रेम विवाह किया था एक वर्ष पूर्व जाबिर ने कासगंज से दूसरा विवाह कर लिया और सब्बो को घर से निकाल दिया था पुलिस द्वारा समझौता हुआ था परसों शाम जाबिर ने सब्बो के पेट मे पल रहे 8 माह के गर्भ को गिराने की बात की लेकर सब्बो से मारपीट की और अपने साथ मां हसीना और साथी वीरेश के साथ सब्बो की बुरी तरह पीटा और मृत समझ कर रेलवे ट्रैक ओर छोड़कर चले गए गांव वालों ने पुलिस की सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की जिला अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों की सूचना दी।