शिवराजी चौक राजेन्द्र नगर में तीन दिवसीय गणपति महोत्सव 2021 का शुभारंभ
बरेली : शुक्रवार दिनांक 10.09.2021 को गणेश महोत्सव आयोजन प्रबन्ध समिति (रजि) की कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति गणेश चतुर्थी के अवसर पर वीर छत्रपति शिवाजी चौक (शील चौराहा) राजेन्द्र नगर पर गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की विधि विधान से मूर्ति की स्थापना की गई।
उसके उपरांत कमेटी के संरक्षक संजीव साहनी के नेतृत्व में लड्डू (37.5 किलो) यात्रा सेलेक्शन पॉइंट से आरंभ हो विभिन्न मार्गों होती हुई आकर्षक आतिशबाजी, गणपति बप्पा मोरया के जयकारों और ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, तत्पश्चात सास्कृतिक कार्यक्रम की बेला प्रारम्भ हुई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा० डॉ० अरूण कुमार (नगर विधायक) बरेली के द्वारा श्री गणेश भगवान की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं वन्दना के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गयी, साथ ही भजन गायक राजेन्द्र गुलाटी के द्वारा भजनसंध्या ने कार्यक्रम में समा बाघ दिया, कार्यक्रम में लेजर लाईटों के द्वारा पंडाल का नजारा देखने वाला था।
कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमों का पूर्णतया पालन किया गया इस अवसर पर पूर्व केन्द्रिय मन्त्री मा० सन्तोष गंगवार जी ने वैक्सीनेशन की उपयोगिता बताते हुये उसे सबको लगाने हेतु जोर दिया।अंत मे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को महापौर डा० उमेश गौतम जी ने पुरुस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक / अध्यक्ष अभय भटनागर ने किया ,इसके अलावा सह सयोजक मोहित अरोरा, अमित सक्सेना, राजेन्द्र गुलाटी, सुशील मित्तल, आकाश, वंश गर्वित, लक्ष्य, राजीव जौहरी, आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।