Bareilly-पुलिस मुठभेड़ में तीन पकड़ा पशु तस्कर किये गिरफ्तार

बरेली की थाना इज्जतनगर पुलिस ने देररात तीन पशु तस्करों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है |

पुलिस ने पशु तस्करों के पास से तीन अवैध तमंचे  भी बरामद किये है | पुलिस के मुताबिक पकडे गए तीनों पशु तस्कर बरेली के साथ अन्य जनपदों में भी तस्करी किया करते है  | घटना में एक पशु तस्कर भी गोली लगने से घायल हुआ है जिसे पुलिस ने भर्ती कराया है |  एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि  इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त कर रही थी , इसी दौरान  मैजिक में बैठे कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे , पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो  पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की | पुलिस की जवाबी  फायरिंग में एक दिनेश गुर्जर नाम के व्यक्ति के व्यक्ति के पेर में गोली लगी | पुलिस ने जब उसके बारे में छानबीन की तो पता चला कि दिनेश गुज्जर पुत्र जगदीश अलीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर और कांधर पुर थाना केंट निवासी पशु तस्कर है | दिनेश के अन्य दो साथी भूरा पुत्र रामसहाय निवासी  फरीदपुर बरेली  , अजीम खान मुरादाबाद के रहने वाले है और पशु तस्कर है | पुलिस पशु तस्करों के पास से तीन अवैध तमंचे बरामद किये है | तीनों पशु तश्कर अन्य जनपदों में भी पशु तस्करी करते थे | दिनेश गुज्जर पूर्व में एक हत्या भी कर चुका है | पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने के साथ गैंग को भी रजिस्टर करेगी |

बाइट : रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली

 

 

बरेली से सत्येंद्र सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: