सड़क दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत नाजुक।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के नेशनल हाईवे बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड स्थित सिरसिया मिडिल स्कूल के पास सोमवार को साइकिल एवं बाईक की टक्कर में तीन युवक जख्मी हो गया ।
घटना के संबंध में बताया गया कि साइकिल सवार विशनपुर बथुआ निवासी संतचरण साह (25वर्ष) अपने नानी के घर मानपुरा से अपना गांव लौट रहा था इसी बीच बाइक सवार वैशाली जिला के डवैच निवासी मो तनवीर एवं आशिफ हुसैन पीछे से साइकिल सवार को टक्कर मार दिया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीनों जख्मी लगभग 40 फीट तक रोड पर घिसटता चला गया । स्थानीय लोगो की मदद से तीनों घायलों को स्थानीय निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ मो तनवीर की हालत नाजुक बताई गई। वहीँ बंगरा पुलिस मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर थाना पर लाया है ।