महिला एसडीएम की धमक से खनन माफियाओं की हवा खराब
आंवला की क्षेत्र में पिछले काफी समय से अवैध खनन का काम बहुत ज़ोरों से चल रहा था लेकिन जब से उप ज़िलाधिकारी पारुल तरार ने आंवला में चार्ज लिया है तब से अवैध खनन का काम बिल्कुल बंद हो गया है !
आपको बता दें कुछ दिन पहले ही उप ज़िलाधिकारी ने आंवला के बदायूं रोड पर अवैध खनन की 6 ट्रालियों को सीज़ कराया था अलीगंज रोड पर तीन मिट्टी से भरी ट्रालियों सीज करा दिया आपने आंवला में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला दिया है ।
बताते हैं कि महिला प्रशासनिक अधिकारी की धमक के चलते खनन माफियाओं ने न सिर्फ अपना धंधा बंद कर रखा है, बल्कि पकड़े जाने के डर से अपनी माफिया वाली पहचान भी छिपाकर रहने को मजबूर हैं।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !