Thratening-प्रेम विवाह के बाद परिजन दे रहे जान से मारने की धमकी, प्रेमी जोडा पहुचा SSP Office
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली आकांक्षा सेठी निवासी बजरिया पूरणमल थाना प्रेम नगर की है उसने 28 जनवरी 2022 को प्रभजीत से रजिस्टर्ड प्रेम विवाह किया
जब उसकी जानकारी उसके माता-पिता को लगी तो उसके पिता ने आकांक्षा को आश्वासन दिया कि तुम घर पर रहकर पढ़ाई पूरी करो बाद में कोई रिसेप्शन करके मैं प्रभु जीत के साथ विदा कर देंगे उसने अपने पिता की बात मान ली और घर पर रहकर पढ़ाई करने लगी लेकिन परिवार वाले उसे प्रताड़ित करते रहे और बात बाद में ताने मारते रहे जब उसने अपने पति के पास जाने की जिद की तो उसके पिता ने उसे नजर बंद कर दिया 15 मार्च 2022 को रात 11:00 बजे आकांक्षा को उसे घर वालों ने रस्सी का फंदा बनाकर टांगने का प्रयास किया वह बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग आई आज उसने एसएसपी से अपनी जान माल की रक्षा करते हुए पति के घर पहुंचाने की गुहार लगाई है आकांक्षा ने कहा कि वह पूर्णता बालिग है इसलिए यह फैसला लेने का उसका अधिकार है एसएसपी ने आकांक्षा सेठी और प्रभजीत को थाना प्रेम नगर भेजा कहा दोनो ने रजिस्टर्ड प्रेम विवाह किया है दोनो बालिग है अपनी इच्छा से साथ रह सकते है प्रभजीत आकांक्षा सेठी को अपने साथ अपने घर ले गया ।