पूसा बाजार स्थित मां जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से लाखों की चोरी।
समस्तीपुर/पूसा :- जिले के पूसा थाना क्षेत्र के पूसा बाजार स्थित मां जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से लाखों की चोरी हो गई।
जिसमे जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर रविकांत साह उम्र 45 वर्ष रामचंद्र शाह ग्राम हरपुर महमदा पोस्ट पूसा थाना पूसा जिला समस्तीपुर निवासी है।
मां जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री की दुकान है। आज देर रात्रि में दुकान से नकदी एक लाख पच्चीस हजार खुदरा सहित दो लैपटॉप सीसीटीवी के डीवीआर सहित बिजली का सामान जैसे पंखा ,तार लगभग चार लाख पचास हजार रुपया का सामान अज्ञात चोरी कर ली गई है। जब सुबह में दुकान खोलने आया मणिकांत एवं उनके स्टाफ मोहम्मद आरिफ उर्फ राजा दोनों दुकान खोला तो दुकान का अंदर में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था और गल्ला तोर दुकान के अंदर में फेका हुआ मिला । सभी उपरोक्त समान गायब था सीसीटीवी का तार कटा हुआ था। विगत उन दिनों का बिक्री का पैसा गला में था। मौके पर स्थानीय थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पाल अपने पूरे टीम के साथ चोरी की घटनाओं को मोयना करते हुए जांच में जुटी हुई।