आरडी सिंह के नेतृत्व में हजारों किसानों ने तहसीलदार मोहनलालगंज को ज्ञापन सौंपा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कुछ ही दूरी पर स्थित मोहनलालगंज क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी सिंह तथा युवा प्रदेश अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के विरोध में मोहनलालगंज में पैदल मार्च करते हुए तहसीलदार मोहनलालगंज गंज को ज्ञापन सौंपा
जिसमें मांग की गई थी कि MSP को कानूनी दर्जा रिया जाए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए तीनों काले कानून को वापस लिया जाए। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री केके सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभम सिंह, जिला अध्यक्ष बबलू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !