इस बार नहीं बढ़ेगा बिजली का रेट, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में जनता को राहत देने के लिए बिजली उपभोग की दरें न बढ़ाये जाने के निर्देश दिए हैं।
आज शुक्रवार को टीम-9 के अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना कालखण्ड की वर्तमान विषम परिस्थितियों में प्रदेश की जनता को हर सम्भव राहत प्रदान करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए बिजली उपभोग की दर में कोई वृद्धि न की जाए। इसे यथावत रखना सर्वथा उचित होगा।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !