रामलला’ के समक्ष इस बार ‘वर्चुअल दिया’ देशवासी भी प्रज्वलित कर सकेंगे!
अयोध्या में बुधवार 11 नवम्बर से 13 नवम्बर 2020 को होने जा रहे चौथे भव्य दीपोत्सव से पूर्व देश विदेश के रामभक्तों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार एक ऐसा वर्चुअल डिजीटल प्लेटफार्म ला रही है जिस में आप भी अपने घर बैठे अपना एक ‘डिजिटल दिया’ अयोध्या के रामलला मंदिर में जला सकेंगे।
इसमे आपको कई प्रकार के दीप और तेल के विकल्प के भी ऑप्शंस मिलेंगे। दिया जलाने के बाद आपको मुख्यमंत्री की और से आपके विवरण अनुसार डिजिटल पत्रक भी मिलेगा। अयोध्या में सरयू नदी के तट पर राम की पेड़ी, नया घाट पर इस बार फिर चौथे दीपोत्सव कार्यक्रम में 5.5 लाख दीप जगमग होंगे । दीपोत्सव 11 से 13 नवम्बर 2020 तक होगा। जिसका मुख्यमंत्री योगी जी सरयू की संध्या आरती एवम रामलला के समक्ष पर्यावरण अनकूल गोबर से बने दिए को प्रज्वलित कर शुभारंभ करेंगे। 13 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी वर्चुअल दीप प्रज्वलित करेगे। कोविड 19 के चलते भीड़ नही हो इसलिए इसका प्रसारण भी होगा। वहीं वर्चुअल कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया पर देखा जा सकेगा। उत्तर प्रदेश के आला अधिकारियों नवनीत सहगल, अवनीश अवस्थी जी ने अयोध्या का दौरा कर चौथे दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। 13 नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी जी रामकथा पार्क में पुष्पक विमान से आये राम सीता के स्वरूप की आरती भी करेंगे। सर्वोच्च अदालत के रामलला के पक्ष में निर्णय आने के बाद दीपोत्सव कार्यक्रम को इस बार भव्य बनाया जा रहा है। लगभग 492 साल बाद खुलेआम अयोध्या के राम मंदिर में इस बार दिया जलाया जाएगा। और 3 दिवसीय कार्यक्रम की बड़े स्तर पर कोविड 19 नियम का पालन कर कार्यक्रम भी होंगे। जिसमे डिजिटल अतिशबाजी एवम लेजर शो भी होंगे। 20 लोकनृत्य दल के कलाकार भी अपनी राम से संबंधित नृत्य नाटिका कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर डाक विभाग एक डाक कवर भी जारी करेगा। स्मरण रहे 9 नवम्बर 2019 को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को आए भी अब 1 वर्ष हो गया। राम मंदिर निर्माण के लिए 1200 पिलर बनाने की प्रक्रिया भी इसी माह में दीपावली के बाद शुरू होगी। ट्रस्ट ने 1000 साल तक मंदिर अक्षुण्ण बना रहे इसके लिए सुझाव भी आमंत्रित किए हैं। अयोध्या के राममंदिर तो साढ़े 39 महीनों में बनाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में अयोध्या को विश्व पटल धार्मिक पर्यटन के मद्देनजर ‘धूमकेतु’ की तरह अंकित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार जुटी है। मुख्यमंत्री योगी जी ने 2017 में अयोध्या में भव्य दीपोत्सव शुरू कराया था। इस बार चौथा दीपोत्सव बुधवार 11 नवंबर से शुरू होगा। मुख्य कार्यक्रम 13 को होगा जिसमें सरयू तट पर 30 ब्लॉक बनकर 5.50 लाख दीप जगमग होंगे। राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय की जिम्मेदारी में होने वाले दीपोत्सव में मंच के पास थ्रीडी पैटर्न पर चित्रण कर पुष्पक विमान उतारने का भी आभास होगा। गिनीज बुक रिकार्ड के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि पर्यावरण अनुकूल गोवर एवम मिट्टी के बने दिए लगभग पोंन घंटे तक जगमग हो। दीपो को जगमग करने की व्यवस्था में 7 हजार वालंटियर्स अवध विश्व विद्यालय लगाएगा। सरयू तट पर प्रवेश केवल पास धारको को ही मिलेगा। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष निर्पेंनदर मिश्र ने भी परिसर का दौरा कर लार्सन टुब्रो कंपनी द्वारा निर्माणाधीन टेस्ट पिलर पर भार की टेस्टिंग प्रक्रिया की जानकारी चैन्नई एम रुड़की आई आई टी के भवन विशेषज्ञ से ली। लार्सन कंपनी ने 1200 कंक्रीट पिलर के लिए 2 प्लांट भी मंदिर परिसर मे लगाए है। टाटा कंस्ट्रक्शन कंपनी भी अब 5 एकड़ भूभाग पर बन रहे मंदिर निर्माण में तकनीकी सहयोग कर रही है। राम मंदिर की लंबाई 260 फिट, चौड़ाई 235 फिट, ऊंचाई 161 फिट होगी। 5 गुम्बद का यह मंदिर नागर शैली में बनेगा। जिसका पूरा परिसर 70 एकड़ में होगा। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने लोगो से इसके सुझाव भी मांगे है। राममंदिर को हजारो साल तक की मजबूती एवम भव्य रूप देने के लिए विशेषग्य टीम लगी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रीन एवम सोलर सिटी बनाने के लिए योजनाओ पर काम शुरू कर दिया है। यहां क्रूज पर सरयू में रामनगरी से गुप्तार घाट तक घुमाने एवम आरती दिखाने की भी योजना पर काम चल रहा है जिसके लिए नर्दीक क्रूज कंपनी को अब मुख्यमंत्री की हरी झंडी का इन्तजार है। पिछले दिनों इसका प्रजेंटेशन भी यू पी के पर्यटन विभाग एवम सरकार के अधिकारियों के समक्ष किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी जी ने गुजरात मे सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करने के बाद ‘सी प्लेन’ को देश को समर्पित किया। उन्होंने गुजरात के केवडिया से अहमदाबाद तक 15 सीट बाले सी प्लेन में सफर भी किया। कहा जा रहा है कि सी प्लेन की इस योजना को धार्मिक पर्यटन से भी जोड़ा जा सकता है। आगामी वर्षो में सी हवाई सेवा भी जल्द शुरू होगी।
निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !