बरेली के राजेंद्र नगर में इस बार गणेश उत्सव होगा और भी विराट व अभूतपूर्व

बरेली : गणेश महोत्सव आयोजन प्रबन्ध समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर वीर छत्रपति शिवाजी चौक (शील चौराहा) राजेन्द्र नगर पर दिनांक 10.09.2021 से 12.09.2021 को तीन दिवसीय विशाल गणपति महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमें 3 दिन तक लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, आज एक निजी होटल में प्रेसवार्ता के दौरान आयोजकों ने ये जानकारी दी।

कार्यक्रमों में प्रथम दिन दिनांक 10.09.2021 को साय 1 बजे से कलश, मूर्ति स्थापना, युवा वर्ग द्वारा लडङ यात्रा, स्थानीय भजन गायक राजेन्द्र गुलाटी के द्वारा भजनसंख्या व 30 विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुप की प्रस्तुति कार्यक्रम होंगे। इस दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० डा० अरूण कुमार (नगर विधायक) होगें।

द्वितीय दिन दिनांक 11.09.2021 को सायं 7:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति के उपरान्त प्रख्यात भजन गायिका खुशबू राधा (वृन्दावन) की भजन संध्या तत्पश्चात महा आरती व प्रसाद वितरण होगा। इस दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० सन्तोष गंगवार(पूर्व केन्द्रीय मन्त्री) होगें ।

तृतीय दिन दिनांक 12.09.2021 को गणपति जी की मूर्ति के साथ स्कूली छात्र द्वारा बैण्ड बाजा, झांकी व महिला ग्रुप द्वारा भजन कीर्तन के साथ भगवान गणपति जी की प्रतिमा का रामगंगा में विसर्जन (गड्ढा खोदकर उसके अंदर) किया जायेगा। इस दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० डॉ० उमेश गौतम (नगर प्रमुख) झण्डी दिखाकर इस विसर्जन यात्रा का शुभारम्भ करेगें ।

इस वार्ता के दौरान कमेटी के संरक्षक पंकज साहनी, सतीश कातिब, सयोजक व अध्यक्ष अभय भटनागर सह सयोजक मोहित अरोरा, गिरीश आसनानी, सजीव साहनी, आकाश, वंश, गर्वित, लक्ष्य श्रीमन, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: