दरगाह शरीफ पर इस बार कोरोना की वजह से उर्से पाक नहीं मनाया गया
बैरम नगर ब्लॉक शेरगढ़ मे हज़रत मख़दूम शाह बाबा उर्फ गड़ी बाले बाबा की दरगाह शरीफ पर इस बार कोरोना की वजह से उर्से पाक नहीं मनाया गया
इस दरगाह सरीफ पर बड़ी दूर दूर से लोग अपनी मन्नत मांगने हर जुमेरात को आते है यहां हिन्दू मुसलमान सभी धर्मो के लोग अपनी मन्नते मांगते है और मन्नते पूरी होने पर लोग चादरे चड़ाते है यह दरगाह सरिफ कई सौ साल पुरानी है
दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन हाजी मो जमील खान ने यह जानकारी दी के कोरोना महामारी की वजह से इस बार उर्स नहीं मनाया जाएगा
बैरम नगर शेरगढ़ से नईम खान की रिपोर्ट