हर किसी को कोई ना कोई लत होती है। वो लत कैसे भी हो सकती है
जैसे ज्यादा जंक फूड खाना या ज्यादा मूवी देखना। लेकिन, क्या आपने कभी सुना है कि किसी को कांच खाने की लत हैं। आपने बिल्कुल सही पढ़ा। डिंडोरी के रहने वाले एक वकील दीनाराम साहू को यही आदत है। वह पिछले 40-45 सालों से कांच के गिलास खा रहे हैं।