ये वहीं उत्तर प्रदेश है जहां 2017 से पहले भूख से मौतें होतीं थीं योगी आदित्यनाथ ।
सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- ये वहीं उत्तर प्रदेश है जहां 2017 से पहले भूख से मौतें होतीं थीं। 2003 से 2016 और यहां तक कि जनवरी 2017 तक कुशीनगर के अंदर भूख से मौतें हुईं थीं। उस समय सांसद के रूप में मुझे उन क्षेत्रों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर
भाजपा राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर इस चुनाव में उतर रही है। प्रदेश के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ 6 फरवरी को जारी किया जाएगा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर
मैंने खुद भूख से तड़प रहे लोगों को अपनी आंखों से देखा। उनकी पीड़ा को समझकर उसके ख़िलाफ़ आवाज़ भी उठाई थी। आज उत्तर प्रदेश में भूख से कोई मौत नहीं होती है। डबल इंजन की सरकार 15 करोड़ लोगों को डबल डोज़ राशन की उपलब्ध करा रही है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ