AAP आंदोलन से निकली पार्टी है ये आदित्यनाथ की तानाशाही से झुकने वाली नहीं
पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्तांओं ने प्रण लिया की जनता की हक़ और हित की लड़ाई को कभी कमज़ोर नहीं पड़ने देंगे* 26 नवम्बर, 2020 लखनऊ गुरुवार को गोमती नगर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान सभी साथियों को आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की तीसरी बार सरकार बनी है।
आज केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल की चर्चा देश-विदेशों में हो रही है। वहीं दूसरे तरफ पूरे देश में संगठन का विस्तार किया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने पहले ही चुनाव में 20 सीटों पर चुनाव जीत प्रमुख विपक्षी दल बनी| अब पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी जिलों व विधानसभाओं में प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के नेतृत्व में संगठन मजबूत करने का काम किया जा रहा है ताकि हम प्रदेश में एक मजबूत विकल्प बन सके|
पार्टी के स्थपना दिवस के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने शपथ ली की वह सूबे की जनता के हक़ और हितो की लड़ाई को कभी कमज़ोर नहीं पड़ने देंगे चाहे कितने भी मुकदमे और प्रतारणा क्यों न झेलनी पड़े| इस मौके पर जेल से रिहा हुए साथियो का फूल माला पहना के स्वागत किया गया| इनको आदित्यनाथ जी की पुलिस ने महिला सुरक्षा की मांग पर प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किया था| उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के लिए ये शुभ संकेत है कि उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली जैसी सरकार यहां चाहती है। आज आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस पर हम संकल्प लेते है कि उत्तर प्रदेश के अंदर जनता के बुनियादी सवाल और सरकार की नाकामी को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इतनी बौखला गई है कि महिला सुरक्षा की मांग कर रहे छात्र विंग के प्रदेश अध्य्क्ष वंशराज दुबे, पार्टी उपाध्य्क्ष इमरान लतीफ़, प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव, लखनऊ जिलाध्यक्ष, युथ विंग ललित बाल्मीकि और जिला अध्य्क्ष बीकेटी पंकज यादव को योगी सरकार ने जेल भेजवाया और उनपर महामारी का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए कहा कि जहाँ एक तरफ पूरे देश कोरोना महामारी से बचने के लिए आम जनता से कई तरह के नियमों का पालन करवाया जा रहा है तो वही योगी सरकार खुद ही इन नियमों का उलंघन कर रही है। योगी जी की पुलिस को कोरोनाकाल में एक गाड़ी में 9 लोगों को ले जाने व एक कमरे में 35 लोगों को रखने की छूट है? आम आदमी पार्टी इन सवालों लेकर मानव अधिकार आयोग में योगी सरकार के खिलाफ शिकायत करेगी और उनसे माँग करेगी कि जिन अधिकारियों ने नियमों का उलंघन किया उनके खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए। उत्तर प्रदेश सीवाईएसएस विंग के अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बच्चियों व महिलाएं के साथ हो रहे है अपराध के खिलाफ आवाज उठाना तथा नौजवानों व बेरोजगारों के हक की बात करना जुर्म है। बीते 23 तारीख को लखनऊ में प्रदेश प्रभारी श्री संजय सिंह के नेतृत्व में छात्र युवा सम्मेलन हुआ, जिसमें प्रदेश हजारों नौजवानों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन से आदित्यनाथ जी इतना बौखला गए कि अगले दिन महिला उत्पीड़ित पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान मुझे और पार्टी के कई साथियों को गिरफ्तार करवा दिया। उन्होंने कहा मैं मीडिया के माध्यम से आदित्यनाथ जी की सरकार से कहना चाहता हूँ की हमने एक आंदोलन किया तो आप इतना बौखला गए। आने वाले दिनों में छात्र इकाई उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों व नौजवानों को इकट्ठा कर पूरे 18 मण्डलों में सम्मेलन करेगी। योगी जी आम आदमी पार्टी आंदोलन के कोख से निकली पार्टी है, हमें आपके डंडे व मुकदमों से डरने वाले नहीं है।
प्रदेश उपाध्य्क्ष इमरान लतीफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसी तानाशाह सरकार है जो अपने विरोध में कुछ नहीं सुनना चाहती। हम लोग महिलाओं की सुरक्षा की मांग कर रहे थे तो योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हमे जेल में डलवा दिया। शायद योगी आदित्यनाथ को आम आदमी पार्टी का इतिहास नहीं पता इसलिए इस तरह का काम कर रही है। आपदा में अवसर का नारा मोदी जी ने दिया था, हमनें ये अवसर जेल देखा जहाँ एक कमरे में 35 लोगों को रखा गया था। क्या योगी जी इस तरह से प्रदेश में कोरोना को कंट्रोल करेंगे? उन्होंने कहा जिस तरह जेल में जिस तरह की व्यवस्था थी उसे देखकर ऐसा लग रहा जैसे मानव अधिकारों छीनने का काम योगी सरकार कर रही है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !