सरकार के कड़ोरो रुपय कि लागत से बना पंचायत भवन पड़ा विरान, भूत बंगला है यह भवन।
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के दिनमनपुर उतरी पंचायत के वार्ड 3 मे बना पंचायत सरकार भवन जो कि कड़ोरो रुपय की लागत से बना है।
ग्रामीणो की सिकायत पर इसको देखने के लिए मीडिया की टीम वहा गई, तो देखा गया कि प्रतेक कार्यालय में 80-85 हजार कि कीमती फर्नीचर एवं गोदरेज रखा हुआ है। सभी कार्जालय में ताला लटका हुआ है ना कोई मुखिय नजर आया ना हीं कोई पंचायत प्रतिनिधी हीं नजर आए। सरकार की मनसा थी कि पंचायत के लोगों को अब प्रखन्ड का चक्कर नही लगाना परेगा लेकिन प्रखन्ड अधिकारी एवं पंचायत जन प्रतिनिधी के मनमानी से ये भवन भुत बंग्ला बना हुआ है। बी डी ओ के आदेश कि धज्जियां उराई जा रही है। बी डी ओ के आदेश के बाद भी इस पंचायत भवन मे कोई प्रतिनिधी नही बैठता है। इस भवन का शिलानयास वर्ष 2013 मे तत्कालिक सांसद महेस्वर हजारि के द्वारा किया गया था। वहीँ ग्रामीणो का कहना है कि इस पंचायत के मुखिया रेणु यादव कभी भी पंचायत भवन पर नही आये। वही इस पंचायत मे मुखिया के लापरवाहि से जलं नल योजना, सौचालय योजना का कार्य भी नही हो पा रहा है जो जाँच का विषय बना हुआ है।