राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त शिविर का तीसरा दिन
आज दिनांक 20 फरवरी 2020 को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महाविद्यालय बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त शिविर का तीसरा दिन था
जिसे स्वयंसेवी छात्राओं ने अपने कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनु महाजन व डॉ फौजिया खान के नेतृत्व में कौशल विकास दिवस के रूप में मनाया गया। दिन की शुरुआत श्री विजय कुमार योग सहायक योग सेंटर के योग प्रशिक्षण के साथ की गई। छात्राओं ने योगा के विभिन्न आसन सीखे तथा कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसके अंतर्गत छात्राओं अखबार पुराने कागज व अन्य अनुपयोगी सामान से फोटो फ्रेम गुलदस्ते फूल लैंप और अनेक छोटी-छोटी चीजें बनाई उसके पश्चात छात्राएं अपनी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ अपनी अपनी बस्ती में रैली के माध्यम से गई वहां छात्राओं ने विभिन्न नारे स्वरोजगार अपनाना है महिलाओं को सशक्त बनान है अब हमने यह ठाना है स्वरोजगार अपनाना है स्वरोजगार अपनाओ गरीबी भगाओ इत्यादि नारे लगाए और बस्ती वालों को एक जगह पर बैठा कर क्राफ्ट के सामान बनाने सिखाए । बस्ती की महिलाओं ने उत्सुकता पूर्वक कागज व अख़बार के फूल फोटो फ्रेम बनाने सीखे। तत्पश्चात बौद्धिक सत्र में श्री शिव शर्मा एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ विशेषज्ञ ने छात्राओं को एक्यूप्रेशर की महत्व व स्वयं अपने शरीर को रोग मुक्त करने के तरीके बताएं। उन्होंने दर्द दूर करने के लिए उपचार बिंदुओं के विभिन्न प्रकार के बारे में बताया। श्री शिव शर्मा जी के साथ उनके सहयोगी श्री हरीश पटेल ने छात्राओं को एक्यूप्रेशर की विभिन्न विधियां सिखाने में सहयोग दिया। इस अवसर पर श्री प्रद्युम्न कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल अवंती बाई राजकीय महिला महाविद्यालय ने अपना पूर्ण सहयोग दिया ।