राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अनिश्चितकालीन धरने का तीसरा दिन
राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अनिश्चितकालीन धरने का तीसरा दिन था जिसमें उत्तर प्रदेश के धान क्रय केंद्रों को लेकर, बिजली की आपूर्ति एवं बढ़ी हुई दरों, गन्ना भुगतान एवं जिले की तमाम समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया
जिसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट एक बार फिर किसानों के बीच घंटों बैठे और किसानों को आश्वासन दिया कि हम आपकी बात मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा तब धरने का समापन किया गया और सख्त हिदायत दी गई कि अगर हम किसानों का कार्य जल्द से जल्द ना पूर्ण कराए गए तो जिले के सभी किसान जानवरों ट्राली ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र सहित जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे धरने में उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, जिला सचिव सुनील वर्मा, महिला नगर अध्यक्ष माना दीदी, तहसील अध्यक्ष राजेश रावत, गोसाईगंज नगर अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, सुमेंद्र मौर्य, राम सिंह, ग्राम अध्यक्ष रमेश रावत, आउटर रिंग रोड आंदोलन प्रभारी रवि प्रकाश सैनी, आदि सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !