स्वाट टीम तथा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से पकड़े गए चोर*
उक्त गम्भीर सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के निर्देश द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रविन्द्र कुमार सिह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हर्रेया श्री शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना छावनी , पैकोलिया ,हर्रैया ,कप्तानगंज,दुबौलिया एव सर्विलांस / एसओजी टीम के सयुक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 10.10.2020 को ग्राम पकडीजप्ती थाना पैकोलिया अन्तर्गत व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना मे सलिप्त चार अभियुक्तो को ग्राम जमौलिया थाना छावनी एव नरसिंहपुर चौराहा थाना पैकोलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. मो0 शकील पुत्र मो0 नबीजान निवासी लवाम थाना कोतवाली दरभंगा जनपद बिहार राज्य
2. अर्जुन जाटव पुत्र सत्यप्रकाश निवासी जरार थाना वाह जनपद आगरा हालमुकाम फरीदपुरी थाना आनन्द पर्वत नईदिल्ली
3.मो0 वसीम उर्फ मुन्ना पुत्र नईम अहमद निवासी भागुवाला थाना नाजीबाबाद जिला बिजनौर हाल मुकाम कठपुतली कालोनी पाण्डव नगर थाना पटेल नगर नई दिल्ली
4.धीरुसिह पुत्र भानुप्रातप सिह निवासी अनभुला थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा हाल मुकाम बलजीत नगर थाना पटेलनगर दिल्ली
*बरामदगी*
1.लूट के 10050 (दस हजार पचास रुपये नगद )
2. घटना मे प्रयुक्त एक अदद कार एस-क्रास न0 DL9C AQ1073
3.एक अदद मोबाईल लूट की OPPO A33F
4.तीन अदद मोबाईल ( अभियुक्तगणो की )
5.एक अदद तमंन्चा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा
*घटना /कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ मे बताया कि हम लोग अपने दो अन्य साथी शिवम सिह निवासी हतवा थाना हर्रैया जनपद बस्ती व नीरज सिह निवासी अनभुला थाना वजीरगंज गोण्डा के साथ योजना बनाकर व्यापारी जो फैजाबाद से बभनान जा रहा था ,को ओवर टेक करके लूट की घटना कारित की है । इस घटना की सूचना प्राप्त होने पर जनपदीय पुलिस द्वारा इनकी घेरा बन्दी की गयी तो इनके द्वारा अपनी कार को ग्राम धुसैनीया बाबा थाना छावनी के पास से मोड़ कर वापस भागने का प्रयास किया गया । इस दौरान इनकी गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ,यह अलग –अलग रास्तो से भागने का प्रयास कर रहे थे की आज दिनांक 10.10.20 को ग्राम जमौलिया थाना छावनी के पास से एक अभियुक्त मो0 शकील पुत्र नबीजान को तथा तीन अभियुक्तो को नरसिपुर चौराहा थाना पैकोलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है । इनके कब्जे व निशान देही पर उपरोक्त बरामदगी की गयी है ।पूछताछ में यह भी पाया गया कि घटना मे प्रयुक्त कार भी नई दिल्ली से चोरी की गयी है जिसके सम्बन्ध मे आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के लिए धीरु सिह पुत्र भानू प्रताप सिह व नीरज सिह पुत्र प्रमोद सिह निवासी अनभुला थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ने रैकी की है , तथा शिवम सिह, मो0 शकील ,अर्जुन जाटव एवं मो0 वसीम उर्फ मुन्ना के द्वारा एस-क्रास कार उपरोक्त से ओवर टेक करके रोककर लूट की घटना कारित की गयी है । दो अन्य अभियुक्त शिवम सिह व नीरज सिह की गिरफ्तारी हेतु अलग से टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है । पूछताछ के दौरान अभियुक्तो द्वारा यह भी बताया गया की हम लोग दिल्ली में एक साथ रहते थे वही रिक्शा चलाते थे तभी से हम लोगो का परिचय है ।नई दिल्ली से चोरी की गयी कार को बेचने के लिये बिहार जा रहे थे कि रास्ते मे शिवम सिंह से बात होने पर हम लोग उसके घर गये ।हमारे साथी शकील ,वसीम व अर्जुन के पास पैसे नही थे हम सभी को पैसे की जरुरत थी ।अतएव हम लोग योजना बनाकर लूट की घटना किये ।इनसे पूछताछ से प्राप्त तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्तो को अन्तर्गत धारा 394/411/120 बी भादसं व 411/413/414 भादसं जेल भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विववरण-*
1-प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय मय हमराह
2- प्रभारी निरीक्षक दुवौलिया श्री अनिल कुमार मय हमराह
3. थानाध्यक्ष हर्रैया श्री सर्वेश राय मय हमराह
4- थानाध्यक्ष कप्तानगंज श्री विकास यादव मय हमराह
5- थानाध्यक्ष पैकोलिया रामानन्द भारती मय हमराह
6- सर्विलांस प्रभारी जितेन्द्र सिंह
7- कांस्टेबल आदित्य पांडे कांस्टेबल अजय यादव कांस्टेबल बुद्धेश कांस्टेबल राम सुरेश कांस्टेबल दिलीप एसओजी टीम बस्ती
8- कांस्टेबल जितेंद्र यादव व कांस्टेबल जनार्दन प्रजापति सर्विलांस टीम बस्ती
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट