Bareilly-गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव कराने पर सिख समाज में खुशी की लहर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाइयां
पिछले काफी समय पहले गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा दे दिया था. जिसकी वजह से कमेटी भंग कर दी गई थी.
25 जुलाई को हुई बैठक मैं कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया की 5 अगस्त को संजय नगर गुरुद्वारे में चुनाव प्रक्रिया की जाएगी जिसमें सभी गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष व कमेटी के सदस्य मौजूद होंगे. उसी समय एक निर्णय और लिया गया की चुनाव पर्यवेक्षक सरदार बलबीर सिंह और सरदार अमरजीत की अध्यक्षता में चुनाव किया जिला गुरुद्वारा कमेटी के आव्हान पर आज संजय नगर गुरुद्वारे में चुनाव पर्यवेक्षक के सामने चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई. जिसमें श्री परमजीत सिंह ओबरॉय को 2 साल के लिए प्रधान चुना गया है. प्रधान चुने जाने के बाद वहां मौजूद सिख समाज के लोगों में खुशी देखने को मिली और सभी ने एक दूसरे को बधाइयां दी. चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया आज संजय नगर गुरुद्वारे में चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई और सर्वसम्मति से पदाधिकारी चुने गए हैं. वही नवनिर्वाचित प्रधान परमजीत सिंह ओबरॉय ने बताया कि सभी गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने मुझ पर भरोसा करके मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसमें मैं सभी को साथ लेकर इस जिम्मेदारी का निर्वाह करूंगा.
बरेली से हर्ष सहानी की रिपोर्ट