नदी में शव पड़ा होने पर गांव में मचा हड़कंप, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल
आपको बताते चले थाना क्षेत्र के गांव सुंदरी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से लोगो मे हडकंप मच गया ।
हुआ ये की गांव के लोग सुबह सुबह अपने घरों से टहलने के लिए निकले तो उनकी नज़र नदी में पड़े शब पर पड़ीं।जैसे ही गांव के अन्य लोगो को नदी में शब पड़े होने की जानकारी मिली तो भारी तादात में लोग शब को देखने के लिए इखट्टा हो गये।इसी बीच गांव के किसी ब्यक्ति ने शब पड़े होने की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुची पुलिस ने गांव बालो की मदद से शब को नदी से निकाला औऱ लोगो से शब की शिनाख्त करा कर परिबार बालो को शब मिलने की सूचना दी ।परिबार बालो का कहना है कि म्रतक की हत्या की गई है। उनका ये भी कहना है कि ये इतना बड़ा फैसला नही ले सकता था ।सरल स्वाह का ब्यक्ति था किसी से कोई रंजिस भी नही थी इसलिए ये इतना बड़ा कदम नही उठा सकता।इधर पुलिस का भी मानना है कि ये मामला ख़ुदखुशी या हत्या से जुड़ा हो सकता है लेकिन ये पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही पता चलेगा कि मामला आखिर है क्या। नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट