पुरेना चौराहे पर लगा जाम,चौकी इंचार्ज ने खुलवाया
आंवला । नगर का सबसे व्यस्ततम पुरैना तिराहे पर जाम की स्थिति उस समय पैदा हो गई जब एक आयल टैंकर तिराहे पर ही खराब हो गया। नगर में सड़क पर ही घंटो जाम लग गया ।
जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी हुई आंवला नगर के मंडी गेट के समीप किसानों की गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे खड़ी हुई थी । जिसको लेकर ट्रक व बड़े वाहन निकल रहे थे ।तभी एक इंडियन ऑयल डिपो का टैंकर सड़क पर ही खराब हो गया । और दोनों तरफ से जाम लग गया तभी रोड पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गई।
जिसको लेकर राहगीरों को निकलने में परेशानी हुई । चौकी इंचार्ज अमित कुमार को सूचना मिली तो बह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सतर्कता दिखाते हुए जाम को खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !