Bareilly-चकबंदी कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए: ज़िलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह
बरेली, 18 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह नें चकबंदी विभाग के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक में कहा कि जनपद में चकबंदी के कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
ज़िलाधिकारी आज देर शाम अपने कार्यालय में चकबंदी विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री आर.डी पांडेय, जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी श्री प्रेमचंद्र द्विवेदी, सहायक चकबंदी अधिकारी प्रथम श्री जोगिंदर पाल सिंह व प्रेमपाल सिंह, संबंधित क्षेत्र के सीईओ तथा एसीओ आदि मौजूद रहे। बैठक में जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने जिलाधिकारी को चकबंदी कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।जिलाधिकारी ने जिला बंदोबस्त अधिकारी को निर्देश दिए के चकबंदी के कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी गांवों में चकबंदी कराने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि धारा 23,27,52 के कार्यों की समीक्षा समय-समय पर करते रहे। उन्होंने निर्देश दिए की अभिलेख व दाखिल को भी चेक करते रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि वादों का अधिक से अधिक निस्तारण किया जाए। कोई भी वाद को पेंडिंग में ना रखा जाए। उन्होंने निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की चकबंदी कार्यों में किसी प्रकार की अनियमितता या किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !