Gaya News:गया में नहीं है जीवन रक्षक दवा की कमी।
गया में नहीं है जीवन रक्षक दवा की कमी
9508201870 पर करें व्हाट्सएप
गया। जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के दवा की उपलब्धता को लेकर दवा विक्रेता संघ के साथ बैठक की गई, जिसमें थोक विक्रेता एवं आपूर्तिकर्ता भी उपस्थित थे। कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए किए गए लॉक डाउन की अवधि में गया जिला में जीवन रक्षक आवश्यक दवाओं की कोई कमी न हो, इसको लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार एवं सचिव आनंद कुमार ने बताया कि गया जिला में जीवन रक्षक दवाओं की कोई कमी नहीं है।
जिलाधिकारी ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी करने को निर्देश सहायक औषधि नियंत्रक को दिया, जिस पर किसी भी उपभोक्ता या खुदरा विक्रेता या थोक विक्रेता को किसी भी दवा की उपलब्धता में कठिनाई होती है, तो वह अपना नाम, पता एवं दवा का नाम तथा अपेक्षित मात्रा लिखकर उस नम्बर पर व्हाट्सएप करेगा। औषधि निरीक्षक द्वारा खुदरा विक्रेताओं एवं थोक विक्रेता का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिस पर वे उस मैसेज को फॉरवर्ड कर देंगे और खुदरा औषधि विक्रेता यह बताएंगे कि नजदीकी दुकान में उक्त दवा उपलब्ध है। जवाब मिलने पर उस मैसेज को संबंधित व्यक्तिय को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि उनके घर से उक्त नजदीकी प्रतिष्ठान में दवा उपलब्ध है वे वहाँ जाकर दवा क्रय कर लें। इसी प्रकार यदि खुदरा औषधि विक्रेता को किसी दवा की आवश्यकता है और उसे प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है, तो वह अपना नाम, पता, दवा का नाम एवं मात्रा लिखकर व्हाट्सएप करेंगे और यह मैसेज थोक विक्रेता के व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड किया जाएगा। नजदीकी थोक विक्रेता दवा की उपलब्धता की सूचना इस व्हाट्सएप नंबर पर देंगे, जिससे संबंधित खुदरा औषधि विक्रेता (रिटेलर) को भेज दिया जाएगा।
बैठक में ही व्हाट्सएप नंबर 9508201870 जारी किया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मोहम्मद सलीम अंसारी, सहायक औषधि नियंत्रक राकेश नंदन सिंह, औषधि निरीक्षक अशोक यादव दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं संयोजक उपस्थित थे।
सौरभ कुमार,गया बिहार