समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ फेसबुक व व्हाट्सएप पर अभद्र पोस्ट व टिप्पणी वायरल होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ फेसबुक व व्हाट्सएप पर अभद्र पोस्ट व टिप्पणी वायरल होने से पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
सपा के पूर्व जिला महासचिव सिकंदर अली के नेतृत्व में कोतवाल को दी तहरीर
आरोप है कि फेसबुक पर सचिन नामदेव नामक आईडी से ऐसी पोस्ट वायरल हुई, जो बेहद ही निंदनीय है। ऐसे व्यक्ति समाज में नफरत का जहर घोल रहे हैं, इसलिए ऐसे लोगों पर कानून का शिकंजा कसा जाना जरूरी है
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !