नवाबगंज में लगता है एक ऐसा बाज़ार जिसमें दूर दराज़ से आते हैं दुकानदार
ज़िला बरेली के नवाबगंज नगर के ब्रज माया लॉन रामलीला मैदान के सामने एक ऐसा बाजार लगता है । जिसमें दूरदराज से दुकानदार आते हैं।
इस बाजार में कपड़े से लेकर कॉस्मेटिक का सामान मिलता है । और यह बाजार सिर्फ शनिवार को लगती है। जहां पर भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिलती है। जिला पीलीभीत से आई कॉस्मेटिक दुकानदार सुमन देवी ने बताया के वह नवाबगंज पहली बार अपनी दुकान लेकर आई हैं। जिसमें उन्हें पहली बार में आकर ही अच्छी दुकानदारी देखने को मिली । सुमन देवी नवाबगंज की इस बाजार से होने वाली बिक्री से काफी खुश नजर दिख रहीं थीं। सुमन देवी ने बताया कि उनकी कॉस्मेटिक की दुकान में कंगन सबसे ज्यादा बिकते हैं जो उनकी दुकान का सबसे अच्छा प्रोडक्ट माना जाता है। तो वही रेडीमेड के दुकानदार मोहम्मद जाकिर ने भी इस बाजार की प्रशंसा करते हुए कहा कि दूरदराज से दुकानदार आते हैं और इस बाजार में हर तरीके का सामान उपलब्ध होता है। आपको बता दें शनिवार के इस दुकान को लेकर नगर में काफी चर्चा है जब से यह बाजार लगा है तब से लोग इस शनिवार बाजार का इंतजार करते रहते हैं।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !