Bareilly-साथी को बहाल करने की मांग को लेकर मुख्य डाकघर के गेट पर जड़ा ताला I
बरेली I बड़े डाकखाने के अधीक्षक द्वारा डाक कर्मी को बर्खास्त किए जाने पर उसको बहाल करने की मांग को लेकर कर्मियों मैं अपना काम काश बंद कर दिया
पोस्ट ऑफिस कार्यालय के समक्ष उन्होंने धरना प्रदर्शन किया काफी इंतजार करने के बाद लोग अपने अपने घर लौट गए कर्मचारी नेता राहुल गोस्वामी का कहना है कि डाक अधीक्षक वीके सिंह द्वारा बगैर किसी गलती के सहायक लेखा तस्लीम उल्ला खान अपनी सीट के अलावा अन्य 2 सीटों का कामकाज देख रहे बाबू को बिना बताए निलंबित कर दिया मंगलवार को सुबह जैसे ही यह जानकारी डाक कर्मचारियों को लगी सभी कर्मचारियों ने अपनी अपनी सीट का काम बंद करके गेट पर ताला डाल दिया और डाक अधीक्षक के कार्यालय के सामने नारेबाजी करने लगे इससे डाक कर्मचारी नेता राम कुमार सहित अन्य नेताओं ने भी जब डाक अधीक्षक वीके सिंह से वार्ता करने को कहा तब उन्होंने वार्ता करने से मना कर दिया जिस पर आंदोलनकारी जमकर नारेबाजी करने लगे मुख्य डाकघर में 7 खाते से पैसा निकालने आए बुजुर्ग ईश्वरी प्रसाद का कहना है कि पत्नी के पेट में दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाया उन्होंने अल्ट्रासाउंड लिख दीया जिसके लिए पैसा निकालने आए थे आप हड़ताल हो गई अगर कल खुलेगी तभी रुपए निकाल सकेंगे बुजुर्ग हीरालाल का कहना है कि डाक कर्मचारियों की आपस में लड़ाई से डाकघर में काम बंद कर दिया जाएगा यहां तो पोस्ट ऑफिस जनरल बैठते हैं उन्होंने उपभोक्ताओं की परेशानी को समझ कर व्यवस्था करनी चाहिए I
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !