जुगल किशोर ज्वेलर्स के शो रूम में चोरी
लाखो रु के माल पर चोरो के हाथ साफ करने की संभावना अमीनाबाद जैसे पॉश इलाके में चोरो ने किया हाथ साफ
झंडे वाले पार्क के सामने स्थित है जुगल किशोर ज्वेलर्स के वहाँ चोरी हमेसा विवादों में रहने वाले चौकी इंचार्ज की लापरवाही से चोर ले उड़े आभूषण जुगल किशोर जवेर्ल्स शो रूम में चोरी की घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुचे सीपी डीके ठाकुर घटना स्थल पर सीपी के साथ stf व फोरेंसिक टीम क्राइम ब्रांच सर्विलांश सेल की टीमें मौजूद
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !