Bareilly-थाना कोतवाली क्षेत्र के गली मनिहारान के निवासी बाल किशन के मकान में चोरी
थाना कोतवाली क्षेत्र के गली मनिहारान के निवासी बाल किशन के मकान में उनके पड़ोसी अमित शर्मा पुत्र महेश चंद शर्मा जो कि कोई कार्य नहीं करते हैं
बीती रात बाल किशन के मकान में से साइकिल कीमती सामान और कबूतर चोरी कर कर ले गए पीड़ित ने कोतवाली में दी लिखित तहरीर सचिन लोधी उपस्थित रहे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !