युवक को दबंग ने लाठियों से पीटा 15 दिन बाद भी पुदलितलिश ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

हरदोई  (शाहाबाद) थाना क्षेत्र के ग्राम इटाहनापुर ग्राम पंचायत बिरौरी के दलित समाज से श्री राम पुत्र मकरंद कोतवाली शाहाबाद जनपद हरदोई दिनांक 4 अक्टूबर 2020 की रात्रि में अपने खेत पर लेटा हुआ था और खेत की रखवाली कर रहा था
इसी बीच रात्रि में केवल पुत्र हंसराम निवासी ग्राम हसुआ कोतवाली शाहाबाद जनपद हरदोई जो शराब का आदी है और शराब के नशे में लाठी लेकर आया और मुझे जातिसूचक गाली देते हुए बार-बार पुकारा तो मैं उठा और मुझसे कहा कि तुझसे हमने खेती के काम के लिए कई बार कहा था अब तू साले जाति के कोरी तेरी औकात क्या है यह सब कहते हुए और मेरे ऊपर लाठियों से कई बार प्रहार किया जिससे मेरे दाहिने पैर का घुटना हल्का सा क्रेक हो गया और सीने पर चोट लगी दाहिने पंजे के नीचे पैर में चोट आई हाथ के गट्टे में चोट लगी जिसकी मैंने अगले दिन कोतवाली शाहाबाद में सूचना दी तो हम से कहा कि तुम  पहले दवा करा लो मुकदमा तो लिख ही जाएगा जिसके बाद शिकायतकर्ता ने शाहाबाद से प्राइवेट इलाज कराया और पैर का एक्सरा भी कराया उसके बाद जब शिकायतकर्ता ने 14 अक्टूबर 2020 को पुलिस उपाधीक्षक शाहाबाद के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा सुनाई तो महोदय ने कोतवाली शाहाबाद के लिए जांच कर अग्रिम कार्रवाई के लिए आदेश दिए जिस पर हल्का दरोगा रमेश सिंह गंगवार ने अपने हल्का के सिपाहियों द्वारा शिकायतकर्ता को अपने कमरे में बुलाया और वहां पर आरोपी केवल को भी बुलाया और उसके मददगार ग्राम प्रधान भी साथ में थे पुलिस ने जब पूछताछ की तो केवल ने स्वीकार किया कि नशे की हालत में मैंने एक लाठी मारी है लेकिन  अगर केवल एक लाठी मारने की बात को स्वीकार करता है तो उसके शरीर पर अन्य जगह चोट के निशान कैसे और इतने क्यों इतने पर भी पुलिस उल्टा शिकायतकर्ता को डांटते हुए कहती है कि आपने इनसे रुपए लिए हैं इसलिए झगड़ा होता है शिकायतकर्ता के पिता ने पुलिस के समक्ष है अपने बेटे श्रीराम का हाथ पकड़कर कसम भी खाई कि हमारे ऊपर इनका कोई रूपये नही है यह लोग झूठ बोल रहे हैं इन सब बातों का शिकायतकर्ता ने साक्ष्य और सबूत भी दिए कि केवल ने कई बार गांव में मारपीट की जिसकी उसके खिलाफ कभी भी पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई जिसका परिणाम गांव के जिम्मेदार का हाथ है पुलिस उसी के दबाव में मुकदमा नहीं दर्ज कर रहे उल्टा यह भी कह  रही है कि सुला कर लो आपको तो गांव में ही रहना है नहीं यह लोग कोई अन्य मामले में आपको फसा देंगे सोचने वाली बात यह है कि आखिर पुलिस इतना सब कुछ होने के बाद और सारी चोटें दिखाने के बावजूद पुलिस नहीं पिघली और उल्टा दोनों तरफ से नाम नोट करते हुए शिकायतकर्ता और आरोपी को 107 16 के तहत कार्यवाही करते हुए हल्का पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया शिकायतकर्ता ने संवाददाता को बताया कि अगर कल तक शाहबाद थाने पर मेरा मुकदमा नहीं दर्ज हुआ तो मैं पुलिस अधीक्षक महोदय  हरदोई के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा और हल्का पुलिस की कहानी बताऊंगा
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: