दुनिया के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट और ब्राजील में स्थित अमेजन जंगलों में भीषण आग लगी
एक तरफ जहां पर्यावरण का क्षरण तेजी से हो रहा हैं. वहीं दूसरी ओर एक और बेहद डरावनी घटना सामने आ रही है.
एक तरफ जहां पर्यावरण का क्षरण तेजी से हो रहा हैं. वहीं दूसरी ओर एक और बेहद डरावनी घटना सामने आ रही है. दुनिया के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट और ब्राजील में स्थित अमेजन जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. ये आग इस कदर लगी है कि धुंध की वजह से ब्राजील का एक शहर ही अंधेरे में डूब गया है.
कहा जाता है कि धरती की करीब 20 प्रतिशत ऑक्सीजन इन्हीं अमेजन जंगलों से बनती है. इस रेन फॉरेस्ट में पहले भी कई बार आग लग चुकी है लेकिन इस बार ये मामला बेहद भयानक हो चुका है.
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील के साओ पाओलो शहर के आस-पास आग ने विकराल रूप ले लिया है. अमेजन और रोंडानिया के राज्यों में लगी आग से निकलने वाली तेज हवाओं ने 2,700 किमी क्षेत्र को प्रभावित किया. हालत यह है कि साओ पाओलो शहर में मंगलवार को दिन में ही अंधेरा छा गया.
साओ पाउलो में दिन के 3-4 बजे जब अंधेरा हुआ तो सारा शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा था. अभी भी पूरा शहर धुंध में ढका हुआ है. लोग परेशान हैं. बताया जा रहा है कि यह आग करीब दो सप्ताह से लगी हुई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने दिनों से भयानक आग लगने के बावजूद अभी तक इंटरनेशनल मीडिया ने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोग नाराज भी बताए जा रहे हैं.
इस आग का सबसे वीभत्स नजारा भी सामने आया जब जंगल में रह रहे जानवरों की लाशें दिखीं. कई जानवरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सैकड़ों जानवर आग के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इन तस्वीरों से इस घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है.