कोरोना का शब्द हटा- इंद्र देव त्रिवेदी
डर को मत रहने देना , पग को मत रुकने देना.
जीवन यही बताता है, मन को मत थकने देना.
कठिन समय जायेगा ही, और सरल आयेगा ही.
कोरोना से अनुभव लो, सही समय आयेगा ही.
जीवन सब समझाता है, तम को मत सजने देना.
मन को मत थकने देना…
खोने पर से ध्यान हटा, पाने को तू लक्ष्य बना.
बचा हुआ संरक्षित कर, यादगार पल आज सजा.
जीवन हमें सिखाता है, भय को मत खिलने देना.
मन को मत थकने देना…
मुश्किल में खुशियां ढूंढो, खुश्बू की गलियां ढूंढो.
कोरोना का शब्द हटा, उपवन में कलियां ढूंढो.
जीवन ये बतलाता है, गम को मत हंसने देना.
मन को मत थकने देना…
सपनों का अभिनंदन हो, यादों का बस वंदन हो.
हर तनाव से बाहर आ, नव चिंतन का दर्शन हो.
जीवन राह दिखाता है, दुख को मत जगने देना.
मन को मत थकने देना…
214, बिहारीपुर खत्रियान, बरेली ( उत्तर प्रदेश ) – 243003
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !