मोक्ष और ज्ञान की भूमि गयाजी में रुस से आई महिलाओं ने किया पिंडदान।
मोक्ष एवं ज्ञान की भूमि गयाजी में इन दिनों पितृमुक्ति के महापर्व पितृपक्ष मेला के दौरान गुरुवार अन्तःसलिला फल्गु नदी के तट पर रुस से आई छह महिला पिंडदानियों ने अपने पितरों की मुक्ति के लिए पिंडदान के कर्मकांडों को पूरा किया।
इस दौरान पारम्परिक भारतीय परिधान में सभी विदेशी महिला पिंडदानी आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी थी। रुसी पिंडदानियों एलेना कशिटसाइना, यूलिया वेरेमिनको, इरेस्को मगरिटा, औक्सना कलिमेनको,इलोनोरा खतिरोबा तथा इरिना खुचमिस्तोबा ने फल्गु नदी में पहले अपने पितरों के लिए तर्पण किया। उसके बाद पिंडदान के कर्मकांडों को पूरा किया। इन सभी विदेशी पिंडदानियों को धर्म प्रचारक लोक नाथ गौर दास ने गयापाल पंडा पुरुषोत्तम लाल कटरियार के सानिध्य में पिंडदान कराया।